झाबुआ। जिले के पेटलावद में बुधवार देर शाम एक महिला ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप है, कि आरोपी हीरालाल ने उसे काम के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ हीरालाल सहित उसके चार साथियों ने दुष्कर्म किया. महिला ने अपने ऊपर हुए अत्याचार की बात परिजनों को बताई, जिसके बाद पेटलावद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि महिला ने पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला के आरोप के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.