मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में मिली पहली महिला कोरोना पॉजिटिव, परिवार को किया गया क्वारंटाइन - First woman corona positive found in Jhabua

झाबुआ के पेटलवाद विकासखंड के ग्राम नाहरपुरा में रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, साथ ही महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

First woman corona positive found in Jhabua
झाबुआ में मिली पहली महिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 6, 2020, 5:26 PM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश में कोरोना ने अपना कहर बरपा रहा है, लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं अबतक कोरोना के कहर से बचा हुआ आदिवासी बहुल झाबुआ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिले के पेटलवाद विकासखंड के ग्राम नाहरपुरा में कोरोना का पहला मामला सामनें आया है. जहां एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

सीएचएमओ डॉ बीएस बारिया ने भी गांव का दौरा किया

दरसल अप्रैल को नयागांव नीमच से मजदूरों को लेकर एक बस झाबुआ के पेटलावद और थांदला पहुंची थी. वहीं इसी बस के यात्रियों में गुजरात के दाहोद शहर के रहने वाले एक ही परिवार के 14 लोग शामिल थे, जिनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इसके बाद नीमच में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद परिवार मजदूर झाबुआ आया था. इन परिवार के लोगों के संपर्क में आने से झाबुआ के ग्राम नाहरपुरा की महिला भी कोरोना संक्रमित हो गई.

महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर महिला के परिवार को क्वारंटाइन कर दिया, वहीं महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएचएमओ डॉ बीएस बारिया ने भी गांव का दौरा किया. वही स्वास्थ्य विभाग ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details