झाबुआ। जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के देमारा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डायन कहने पर दो पक्षों में विवाद, 4 घायल
झाबुआ के मेघनगर में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
दो पक्षों में हुआ विवाद
हमले में घायल लाली किशूल भूरिया ने आरोप लगाया कि गांव का ही दूसरे पक्ष के लोग उसे डायन कह कर प्रताड़ित कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने पुलिस चौकी रमवा पुर में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.