मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः विधानसभा चुनाव में बेटे को दी शिकस्त अब पिता से भिड़ने को तैयार गुमान सिंह डामोर

बीजेपी ने झाबुआ विधायक गुमान सिंह को डामोर को लोकसभा चुनाव में रतलान लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है, नाम की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी गुमान सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जीत का दावा किया.

गुमान सिंह डामोर

By

Published : Apr 14, 2019, 7:44 PM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश की रतलाम संसदीय क्षेत्र से लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर को प्रत्याशी घोषित कर दिया. नाम जारी होने के बाद गुमान सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पीएचई विभाग में मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद डामोर, झाबुआ विधानसभा में कांग्रेस के दिग्गज सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराकर सुर्खियों में आए थे.

बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने पर गुमान सिंह ने कहा कि वे विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव में लड़ेंगे, संसदीय क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य और स्वरोजगार पर उनका फोकस रहेगा. डामोर झाबुआ-अलीराजपुर जिले में भाजपा के एकमात्र विधायक हैं, लिहाजा पार्टी ने उन पर भरोसा किया है.

गुमान सिंह डामोर से खास बातचीत

बेटे के बाद अब डामोर ने कांतिलाल भूरिया को हराने की बात कही है. भारतीय जनता पार्टी के देरी से प्रत्याशी घोषित करने पर डामोर ने कहा कि पार्टी हमेशा जीतने वाले प्रत्याशी को ही मैदान में उतारती है, लिहाजा इसके चलते कभी-कभी देरी हो जाती है. ईटीवी भारत ने 2 अप्रैल को भी गुमान सिंह डामोर की लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर चर्चा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details