मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, बनाए गए 30 से ज्यादा कंटेनमेंट एरिया

झाबुआ जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. जहां कोविड केयर सेंटर की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. तो वहीं अब तक 30 से ज्यादा कंटेनमेंट एरिया हो गए हैं.

Corona positives increasing in Jhabua
झाबुआ में 30 से ज्यादा कंटोनमेंट एरिया

By

Published : Jul 18, 2020, 6:35 PM IST

झाबुआ। झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक 67 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. जिनमें से दो लोगों की मौत भी हो गई है. तो वहीं अब तक 30 से ज्यादा कंटेनमेंट एरिया बनाए जा चुके हैं.

झाबुआ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोविड सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. अभी तक जिले में 1 कोविड सेंटर था, वहीं अब नए कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. राहत भरी खबर यह है कि जिले में अब तक 23 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं.

जिला प्रशासन लगातार जिले के लोगों से कोरोना से बचाव और सावधानियां बरतने की अपील कर रहा है. साथ ही बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर पुलिस और नगरी प्रशासन विभाग को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details