रोजगार की तलाश में गुजरात गए मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी
झाबुआ में मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. वहीं लौट रहे मजदूरों की पिटोल बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
झाबुआ।देश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले गुजरात में देश के विभिन्न राज्यों से रोजगार के लिए पलायन पर गए मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं लॉकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद हैं और बाजार भी बन्द हैं, जिससे मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया लिहाजा यह मजदूर अब अपने राज्य लौटने लगे हैं.
मध्यप्रदेश और गुजरात की बॉर्डर पर झाबुआ जिले के इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर भीड़ उमड़ पड़ी. ये गुजरात से लौटने वाले श्रमिक जो रोजी-रोटी की तलाश में देश के अलग-अलग राज्यों से गुजरात मजदूरी के लिए गए थे. लॉकडाउन 3.0 के बाद लगातार मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. हजारों की संख्या में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र के श्रमिक झाबुआ के रास्ते अपने घर लौट रहे हैं.
झाबुआ के पिटोल बॉर्डर पर गुजरात से आने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों के मजदूरों को राज्य सरकार शासन बसों से माध्यम से उनके गृह जिले भेज रही है. गुजरात से पिटोल बॉर्डर तक आने में इन मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गुजरात से आने वाले श्रमिकों के लिए पिटोल बॉर्डर पर जिला प्रशासन ने खाने-पीने की व्यवस्था की है. मगर मजदूरों की बढ़ती भीड़ के चलते यह व्यवस्था ना काफी साबित हो रही है.