झाबुआ। डीआरपी लाइन में क्वॉर्टर गार्ड पर तैनात आरक्षक ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरक्षक प्रताप सिंह डामोर ने सुबह 4:30 बजे के लगभग अपनी बंदूक से गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई.
आरक्षक ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - constable commits suicide in jhabua
झाबुआ डीआरपी लाइन में एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी इस्लाम, एसएसपी विजय डावर और एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की और घटना के संबंध में जानकारी ली. आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.
बता दें कि मृतक आरक्षक माधवपुरा स्थित पुलिस लाइन में ही रहता था और डीआरपी लाइन में ही लंबे समय से पदस्थ था. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने होम लोन लिया था और लंबे समय से कर्ज के चलते वह तनाव में था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.