भोपाल। पितृपक्ष के समाप्त होने का इंतजार कर रही बीजेपी आज अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है. सूत्रों की मानें तो झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत ने चर्चा के बाद पूर्व विधायक शांतिलाल बिलावल, भानु भूरिया व गोविंद अजनार का नाम केंद्रीय संगठन को भेज दिया है. माना जा रहा है कि केंद्रीय संगठन से फीडबैक मिलने के बाद प्रत्याशी के नाम का ऐलान बीजेपी कर सकती है.
झाबुआ में कांतिलाल की काट ढूंढ़ रही बीजेपी, आज घोषित कर सकती है 'महारथी' - MP NEWS
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत ने चर्चा के बाद पूर्व विधायक शांतिलाल बिलावल, भानु भूरिया व गोविंद अजनार का नाम केंद्रीय संगठन के पास भेज दिया है.
कांग्रेस सत्ता में है, ऐसे में कांग्रेस भी इस सीट को छोड़ना नहीं चाहेगी. इसलिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके पहले भी वो लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में वे जीएस डामोर से हार गये थे, जबकि झाबुआ विधानसभा चुनाव में ही जीएस डामोर ने कांतिलाल के बेटे विक्रांत भूरिया को भी हराया था.
बता दें कि 21 अक्टूबर को झाबुआ में मतदान होना है और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. ऐसी संभावना है कि नवरात्र के पहले दिन को शुभ मानते हुए आज बीजेपी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है क्योंकि झाबुआ उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है.