झाबुआ: आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में बहुउद्देशीय नागरिक सुविधा केन्द्रों के रुप मे विकसित लोक सेवा केन्द्र पर अब आयुष्मान भारत के कार्ड की फाइल की दर पर बनाए जाएंगे. जिले के झाबुआ, रामा, रानापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर पर भारत सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के लाभार्थी कार्ड बनाये जाने प्रारंभ हो चुके हैंय योजना के लाभ के लिये पात्र हितग्राहियों को 30 रुपये में कार्ड बनाया जाएगा
लोक सेवा केंद्र पर बनेंगे आयुष्मान भारत के कार्ड - Collector Rohit Singh Jhabua
झाबुआ जिले में बहुउद्देशीय नागरिक सुविधा केन्द्रों के रुप मे विकसित लोक सेवा केन्द्र पर अब आयुष्मान भारत के कार्ड की फाइल की दर पर बनाए जाएंगे. जिले के झाबुआ, रामा, रानापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर पर भारत सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के लाभार्थी कार्ड बनने लगे हैं.
योजना के लाभ के लिये शासन से निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर कलेक्टर रोहित सिंह और सीईओ जिला पंचायत ने बीते रोज झाबुआ लोक सेवा केंद्र पर प्रतिकात्मक रुप से आठ हितग्राहियों को लाभार्थी कार्ड बनाकर दिया. पात्र हितग्राहियों को अब तक आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए बाजार में कॉमन सर्विस सेंटर या अन्य कियोस्क सेंटर, ऑनलाइन सेंटर के माध्यम से ज्यादा रकम अदा करना पड़ रही थी. आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए ज्यादा पैसे लेने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने यह सेवा अब लोक सेवा केंद्र के माध्यम से शुरू की गई है.
हालांकि जिले के लोक सेवा केन्द्र झाबुआ पर 11 नवंबर से यह व्यवस्था लागू हो चुकी है. लेकिन जिले के 6 विकासखंडों में शुक्रवार से यह सेवा शुरू हुई, इस दौरान कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने झाबुआ स्थित लोक सेवा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कुछ कमियों में सुधार कार्य करने के निर्देश भी दिए.