झाबुआ। जिले के झंकनावदा पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई भागीरथ बघेल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. एएसआई के फांसी लगाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.
पुलिस चौकी की छत से फंदा लगाकर एएसआई ने की खुदकुशी, विभाग में हड़कंप - Raipuria police station
झाबुआ के रायपुरिया थाना क्षेत्र के झंकनावदा पुलिस चौकी में पदस्थ एक एएसआई भागीरथ बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
एएसआई भागीरथ बघेल ने गैस की टंकी पर खड़े रहकर पुलिस चौकी की छत पर फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है. पुलिस अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एएसआई ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई है वो अभी तक स्टष्ट नहीं हुए है. पुलिस ने भागीरथ बघेल के परिजनों को घटना की जानकारी दी है. इससे पहले एसआई भागीरथ बघेल द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर मिलते ही मौके पर रायपुरिया थाना प्रभारी और पेटलावद एसडीओपी मौके पर पहुंच गए थे.