मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में मिले 11 नए कोरोना के मरीज, अब तक 183 संक्रमित

झाबुआ जिले में एक बार फिर कोरोना के 11 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 183 हो चुकी है. हालांकि 108 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.

By

Published : Aug 6, 2020, 1:44 PM IST

11 new corona patients found in Jhabua district
झाबुआ जिले में मिले 11 नए कोरोना के मरीज

झाबुआ। अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीती रात आई मेडिकल रिपोर्ट में जिले के 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. झाबुआ शहर के साथ-साथ थांदला, मेघनगर ओर राणापुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बता दें कि जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें मेघनगर विकास खंड में 6 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसमें झाड़, टोडी के लोग भी शामिल हैं. थांदला के अलग-अलग इलाकों में 2 महिला और 1 पुरुष के साथ राणापुर में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं.

जिले में अब तक 183 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 108 है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 72 हो गई है. बावजूद लोग एहतियातन सुरक्षा मानकों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. शहरों में लगातार लोगों की भीड़ बढ़ते रहने और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने से संक्रमण की चेन लगातार बढ़ती जा रही है.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद जिला प्रशासन रोकथाम के लिए सख्ती नहीं दिखा रहा है. प्रशासनिक लचीलापन के चलते लोग सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का प्रयोग ना करके बाजारों में बिना कारणों से भीड़ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details