जबलपुर।जबलपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी हैं. पर्यटन के लिहाज से कई योजनाएं जिले में शुरू होंगी. इसे बारे में आयोजित बैठक में पर्यटन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा तटों पर नवीन पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसमें शेफ्टी रेलिंग, पार्किंग, कियोस्क आदि कार्य किए जाएंगे.
नर्मदा तट पर कांच के फ्लोर का व्यू प्वाइंट बनेगा :नर्मदा तट पर कांच के फ्लोर का 60 फीट लंबा केन्टीलीवर व्यू प्वाइंट भी बनाया जाएगा. सभी कार्य योजनाओं का प्रेजेंटेशन कार्यपालन यंत्री दिलीप श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबंधक केएल पटेल एवं आर्किटेक्ट सतीश कालांतरे द्वारा प्रस्तुत किया गया. नवीन पर्यटन कार्य योजनाओं में तिलवारा घाट का विकास, संग्राम सागर का विकास, पचमठा मंदिर का विकास, मानेगांव लेक का विकास, एवं गोकलपुर लेक आदि सम्मिलित हैं.
कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया :वहीं विनोद गोटिया द्वारा बैलेंस रॉक से मदन महल फोर्ट, पिसंहारी की मढ़िया होते हुए ठाकुर ताल, बरगी हिल्स क्षेत्र तक कार्य योजना का शीघ्र प्रारंभ करने निर्देशित किया गया है. वही बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना द्वारा हनुमान ताल के विकास एवं वोटिंग प्रारंभ करने तथा खेरमाई मंदिर के विकास की बात रखी. क्षेत्रीय प्रबंधक पटेल ने बताया कि इस पर्यटक सीजन से श्रद्धालुओं को नर्मदा परिक्रमा का पैकेज टूर उपलब्ध होगा.