मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से लगातार बढ़ रहा है बरगी बांध का जलस्तर, अलर्ट पर प्रशासन - बरगी बांध

महाकौशल अंचल में लगातार हो रही तेज बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते नर्मदा नदी के तटीय जिलों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया गया है.

भारी बारिश से लगातार बढ़ रहा है बरगी बांध का जलस्तर

By

Published : Sep 12, 2019, 10:51 PM IST

जबलपुर। भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जबलपुर में बरगी बांध का जलस्तर 422.85 मीटर पहुंच गया है. जबकि बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 422.76 मीटर है.

भारी बारिश से लगातार बढ़ रहा है बरगी बांध का जलस्तर

लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध प्रशासन ने बांध के गेट से पानी की निकासी बढ़ा दी है. फिलहाल बरगी बांध के 17 गेटों में से दो लाख 70 हजार क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. बांध से पानी की निकासी बढ़ाए जाने के साथ ही नर्मदा नदी के तटीय जिलों में प्रशासन द्वारा बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नर्मदा की डाऊन स्ट्रीम में जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, होशंगाबाद, रायसेन, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, बड़वानी और अलीराजपुर ज़िलों के प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से नर्मदा तटों से दूर रहने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details