जबलपुर।मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर शहर में 2 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि, 'कहां है सरकार ? कहां है कानून व्यवस्था ? ये भाजपा का रामराज है या जंगलराज'.
जबलपुर में मासूम से दुष्कर्म पर विवेक तन्खा का आक्रोश, कहा- ये भाजपा का रामराज है या जंगलराज ? - vivek tankha tweet
हाथरस की तरह ही जबलपुर में भी दुष्कर्म की एक घिनौनी वारदात के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि, 'कहां है सरकार ? कहां है कानून व्यवस्था ? ये भाजपा का रामराज है या जंगलराज' ?
तन्खा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि, 'हाथरस के बाद जबलपुर में दिल झकझोर देने वाला अपराध. घर में सो रही 2 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के बाद रेप और हत्या. आरोपियों को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए, लेकिन सरकार बताए कैसे बचाएं अपनी बच्चियां ? कहां है सरकार ? कहां है कानून व्यवस्था ? ये भाजपा का रामराज है या जंगलराज ?'
बता दे कि, हाथरस की तरह ही जबलपुर में भी दुष्कर्म की एक घिनौनी वारदात हुई है. शाहपुरा विधानसभा के नाचन खेड़ा गांव में कुछ दिनों पहले 2 साल की एक बच्ची को दो दरिंदे ने शराब के नशे में घर से उठाकर ले गए और पास के खेत में ले जाकर इन दोनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या करके शव को वहीं फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 20 और 22 साल के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.