मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो युवकों की बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार, मुख्यारोपी फरार - मुख्यारोपी फरार

दो युवकों को नग्न करने के बाद बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस  ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

दो युवकों के मारपीट करते हुए वायरल वीडियो

By

Published : Nov 6, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:58 PM IST

जबलपुर। कुछ बदमाशों ने मिलकर दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक, दोनों युवकों के कपड़े उतारकर उनके पैर बांधकर पीट रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

दो युवकों की बांधकर पिटाई

घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. जिसके बाद पीड़ितों ने अधारताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मारपीट करने वाले बदमाशों के दो साथियों को पकड़ा है, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पहले से ही गंभीर मामले दर्ज हैं और पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहे हैं.

एसपी अमित सिंह ने इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन पर जिला बदर एवं एनएसए के तहत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details