जबलपुर। नव वर्ष का आगाज हो गया है, जिसको लेकर काफी लोग उत्साहित दिख रहे है. इस चक्कर में कई लोग कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रहे है. अब ऐसी परिस्थिति में पुलिस और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में पूरी तरह से विफल नजर आ रहा है.
नए साल के मौके पर पहले दिन ज्यादातर लोगों का मूड छुट्टी का होता है और लोग सामान्य तौर पर पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. शहर में भी एक साथ हजारों लोग पिकनिक मनाने के लिए विभिन्न पार्कों में पहुंचे. नतीजा ये हुआ कि इन उद्यानों में पैर रखने की जगह नहीं बची.
जबलपुर: सोशल डिस्टेंसिंग भूल पार्क में भीड़ उमड़ी - पार्क सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन
नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग विभिन्न गार्डन पहुंचे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई.
पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन
नए साल पर प्रशासन ने भी मनाई छुट्टी
ऐसा लग रहा था कि मानों पुलिस और प्रशासन नाम की कोई चीज शहर में काम नहीं कर रही है. सभी लोग छुट्टियों पर चले गए हों. जहां दो हजार से ज्यादा की भीड़ थी, वहां नाम मात्र के पुलिस ड्यूटी पर तैनात थे, जबकि सामान्य तौर पर यहां इससे ज्यादा पुलिस होती है.