मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, सिर के आरपार हुई bullet, बदमाश फरार - ETV bharat News

जबलपुर में बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात खितौला थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. गोली लगने से नेता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

BJP leader shot dead
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 3, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 4:25 PM IST

जबलपुर।खितौला थाना अंतर्गत NH-30 पर मंगलवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने भाजपा नेता और वेल्डिंग व्यवसाई को सिर के पास से गोली मारी. गोली सिर के आर-पार निकल गई, जिससे भाजपा नेता सुरेश बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई. बीजेपी नेता वेल्डिंग का व्यवसाय करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से वेल्डिंग व्यवसाई की मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.

काम से घर लौट रहा था भाजपा नेता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 पहरेवा नाका निवासी वेल्डिंग व्यवसाई सुरेश बर्मन (50) रात को अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही NH-30 खितौला मोड़ के पास वह पहुंचे, उसी सामने से आए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें रोका और उनके सिर पर 9 एमएम की पिस्टल से फायर कर दिया. गोली भाजपा नेता के कान के ऊपरी हिस्से में लगी और सिर के दूसरी ओर से बाहर निकल गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Call Girl की बलि! बेटे की चाहत में दंपति बना हत्यारा, 'Murder-2' देखकर रची थी साजिश

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे संजय बर्मन

जानकारी के मुताबिक मृतक संजय बर्मन भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. वह अनुसूचित जनजाति मोर्चा से सीहोरा नगर मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके थे. संजय की हत्या के बाद से ना सिर्फ स्थानीय लोगों में आक्रोश है, बल्कि भाजपा नेता भी उनकी हत्या के बाद से गमगीन हैं. भाजपा नेताओं ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए.

शराबी ने महिला पर सब्बल से किया हमला, फिर खुद के घर में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 3, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details