मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन हाई-वे बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत, पानी भरने से गिरे कई मकान - बाढ़ का पानी

जबलपुर- भोपाल 4 लेन हाई-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी वजह से इसकी ऊंचाई बढ़ाई गई है. ऊंचाई बढ़ने से गांव सड़क से बहुत नीचा हो गया है. जिस कारण नाले का पानी बस्ती से होकर गुज रहा है. वहीं लोगों के आशियानों में कई फीट पानी भर गया है.

निर्माणाधीन हाईवे बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत

By

Published : Aug 4, 2019, 4:02 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. निचले इलाकों में पानी भरे से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीते 2 दिनों से जबलपुर के आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसे नाले उफान पर आ गए हैं. जो लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है.

निर्माणाधीन हाईवे बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत


बता दें कि जबलपुर- भोपाल 4 लेन हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी वजह से इसकी ऊंचाई बढ़ाई गई है. ऊंचाई बढ़ने से गांव सड़क से बहुत नीचा हो गया है. जिस कारण नाले का पानी बस्ती से होकर गुज रहा है. वहीं लोगों के आशियानों में कई फीट पानी भर गया है. जल भराव की स्थिति से आधा दर्जन से ज्यादा मकान धराशायी हो गए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती में पानी घुसने से राशन भी बह गया है. लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने निर्माण कार्य के दौरान बरसाती पानी के निकालने का कोई प्रबंध नहीं किया था जिससे बस्ती जलमग्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details