जबलपुर।हाईवे पर दूसरे राज्यों के भारी वाहनों को आमतौर पर आरटीओ के कर्मचारी और खाकी वर्दीधारी कमाई का जरिया समझते हैं, लेकिन ऐसे वसूलीबाज मुलाजिमों का एक ऐसे ड्राइवर से पाला पड़ा कि, पीछा छुड़ाते नजर आए. सड़क पर अवैध वसूली करने से पहले अब इन्हें सोचना पड़ेगा. ये मामला जबलपुर कटंगी टोल नाके के पास का है. जहां आरटीओ की टीम बताकर वसूली कर रहे दो लोगों को एक ट्रक ड्राइवर ने ऐसी लताड़ लगाई कि, कुछ पलों के लिए उनके होश फाख्ता हो गए. इतना ही नहीं ड्राइवर ने बीच- बचाव करने आए एक पुलिसवाले की भी जमकर खबर ली. उम्रदराज सिख ड्राइवर के गुस्से की बानगी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
अवैध वसूली: ड्राइवर ने RTO और पुलिसकर्मी को जमकर सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल - जबलपुर में अवैध वसूली
जबलपुर परिवहन विभाग द्वारा सड़कों पर की जाने वाली लूट से परेशान एक ड्राइवर का पारा इतना गर्म हुआ कि, उसने आरटीओ की जांच के नाम पर वसूली करने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
भारी वाहनों से जगह-जगह होने वाली अवैध वसूली से हलकान हो चुके इस ट्रक ड्राइवर ने परिवहन विभाग की टीम को खूब लताड़ लगाई, कुछ पलों के लिए वे भी सहम उठे. दरअसल खुद को परिवहन विभाग के सदस्य बताते हुए दो लोगों ने भारी वाहन चला रहे एक उम्रदराज सिख ड्राइवर की गाड़ी रोक ली और उनसे रुपयों की मांग करने लगे. शहर दर शहर होने वाली इस अवैध वसूली से परेशान हो चुके ड्राइवर ने परिवहन विभाग के दोनों ही कथित कर्मचारियों को ऐसा सबक सिखाया कि दोनों बगले झांकने लगे. अपने तीखे तेवरों के साथ ड्राइवर परिवहन विभाग की कथित टीम से धक्का-मुक्की करते हुए बुरा भला कहने लगा.
वसूलीबाज आरटीओ और पुलिस कर्मचारियों का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तो दोनों ही महकमों में खासा हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में वीडियो की तस्दीक कराई गई तो इस बात का खुलासा हुआ है कि, ये वीडियो तीन दिन पुराना है और ये जबलपुर के कटंगी टोल नाके के समीप का है. फिलहाल पुलिस और परिवहन विभाग कथित आरटीओ की टीम के सदस्यों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.