मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः एयरपोर्ट मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पलटी एक की मौत, तीन घायल - एक की मौत

जबलपुर। शहर के डुमना एयरपोर्ट मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एयरपोर्ट मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पलटी एक की मौत, तीन घायल

By

Published : Mar 27, 2019, 8:29 AM IST

खमरिया थाना पुलिस के अनुसार विवेक तिवारी नाम का व्यक्ति दिल्ली से जबलपुर आया था. जहां उसके दोस्त गगनदीप, सोनाली और मोहित उसे लेने एयरपोर्ट गए थे. यही से वापस लोटते वक्त एक मोड़ के पास अचानक से उनकी कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी. जिनमें सोनाली ही मौके पर मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

एयरपोर्ट मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पलटी एक की मौत, तीन घायल

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details