मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिंदा जले तीन लोग, शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, 1 की हालत गंभीर - जबलपुर में लगी आग

जबलपुर में देर रात एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बचा लिया . घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

jabalpur fire
जबलपुर आग

By

Published : Aug 6, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 12:17 PM IST

जबलपुर।देर रात हादसे में मासूम सहित दो महिलाओं की मौत हो गई. हालांकि 70 साल की महिला और उसके बेटे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. यह घटना बिलहरी स्थित पिंक सिटी में हुई. जहां शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.

हादसे में तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात करीब 3 बजे बिलहरी स्थित पिंक सिटी के अंदर कॉलोनी में रहने वाले डब्ल्यूसीएल में तैनात प्रोटोकॉल इस्पेक्टर आदित सोनी के घर में शार्ट सर्किट से अचानक की आग लग गई. ग्राउंड फ्लोर में सो रही 70 साल की मां आग की चपेट में आ गई. इसके अलावा आदित्य सोनी, उनकी पत्नी नेहा सोनी और बहन रितु सोनी एवं अन्विष्टा भी आप की चपेट में आ गए. आग की सूचना पर कॉलोनी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला. जिसमें तीन की मौत हो गई.

धुएं और घुटन से गई जान
बताया जा रहा है कि मकान में अधिक धुआं और गर्मी से तीनों की जान गई है. नेहा की लाश बाथरूम में मिली तो वही रितु और परी बेड पर मृत मिले. वहीं 70 वर्षीय अनुराधा सोनी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. आदित्य सोनी की एक बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती है. बहन रितु और भांजी 10 दिन पहले ही भोपाल से उसके घर आए थे.

The Burning Car: चलती कार में लगी आग, बुजुर्ग ने कूदकर बचाई जान

आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पर मौके पर पुलिस बल सहित एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खंडेल, विधायक अशोक रोहणी, नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे. घटना को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया. तीनों शवों को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी भिजवा दिया गया है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details