मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों को पकड़ पहले कर दी धुनाई फिर पुलिस को सौंपा - जबलपुर न्यूज

घर में चोरी कर रहे चोरों को मकान मालिक ने चोरों की पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद मकान मालिक ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया.

Thieves beaten and handed over to police
चोरों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

By

Published : Jan 30, 2021, 5:55 AM IST

जबलपुर। इन दिनों चोरों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मकान मालिक ने दो चोरों को उस वक्त पकड़ा जब यह दोनों उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

  • यह है पूरा मामला

दरअसल मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगानगर का है. यहां पर रहने वाले जितेंद्र कुमार घर पर अकेले थे. रात के वक्त कुछ देर के लिए वे खाना खाने घर से बाहर गए. जब वे वापस लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि, उनका दरवाजा अंदर से बंद है. साथ ही घर के अन्य दरवाजे भी अंदर से बंद है. ताला टूटा हुआ है. इस पर उन्होंने मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया. उसके बाद छत के रास्ते से जब वे घर के अंदर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां पर दो युवक घर का सामान चुरा रहे थे. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इन दोनों युवकों को पकड़ा. पहले तो चोरों की जमकर पिटाई की और उसके बाद फिर दोनों आरोपियों को संजीवनी नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details