मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलाई सेंटर से घर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप - shahpura news

जबलपुर जिले में युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

the-woman-going-home-from-the-sewing-center-was-molested-in-jabalpur
युवती से छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Jan 1, 2020, 9:24 AM IST

जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने खुद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वो जब सिलाई क्लासेस से वापस अपने गांव जा रही था, तभी आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए सुनसान जगह ले जाकर मारपीट भी की.

युवती से छेड़छाड़ का आरोप

युवती का शोर सुनकर राहगीरों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. बाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवकों को मौके से धर दबोचा. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. वहीं युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की है. पीड़ित पिता ने कहा कि मेरी बेटी के साथ हुई मारपीट की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामले को लेकर पीड़ित के पिता ने मीडिया से मदद की गुहार लगाई, तब पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने पीड़िता के शरीर में चोट के निशान बताए हैं.

परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है, क्योंकि पुलिस से जब एफआईआर की कॉपी मांगी गई, तो पुलिस ने रविवार का हवाला देते हुए परिजनों को थाने से भगा दिया. वहीं सोमवार को भी एफआईआर की कॉपी देने से इंकार कर दिया.

मामले में बीएमओ डॉ. चंद्रकुमार अतरौलिया का कहना है कि पीड़िता के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं, उसके बहुत ज्यादा मारपीट की गई है. शरीर पर गन्ने और बेल्ट से मारने के निशान हैं. बीएमओ ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details