जबलपुर। मध्यप्रदेश में एजुकेशन मैनेजमेंट अब दिल्ली की तर्ज पर किया जाएगा. अपने बेहतर एजुकेशन सिस्टम के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हर जगह तारीफ हो रही है. प्रदेश से एक टीम दिल्ली जाएगी जो कि वहां के सिस्टम को यहां पर लेकर आएगी.
केजरीवाल सरकार से एमपी के टीचर्स सीखेंगे एजुकेशन मैनेजमेंट - kejariwal govt
मध्यप्रदेश से 45 टीचर्स का एक दल दो दिन के लिए दिल्ली जाएगा. ये दल दिल्ली के स्कूलों से एजुकेशन मैनेजमेंट सीखेंगे.
दिल्ली जाने वाले दल में शामिल जबलपुर के मॉडल हाई स्कूल की प्रिंसिपल वीणा वाजपेयी बताती हैं कि जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर तो दिल्ली के स्कूलों की तरह ही है, लेकिन यहां की शैक्षणिक सुविधाएं और कार्यशैली में कमी है, इसलिए एक दल दिल्ली जाएगा.
मध्यप्रदेश के 45 शिक्षक का दल दो दिनों के लिए इस दौरे पर रहेंगे. ये दल वहां के स्कूलों का भ्रमण करेगा और वहां के मैनेजमेंट को समझेगा और जो चीजें जिले में शिक्षा के हालातों को सुधार सकेंगी, उसे जिले के स्कूलों में लागू किया जाएगा.