मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत, 13 मार्च को लगाई थी फांसी - मामले की जांच शुरू

बिहार की रहने वाली एक शिक्षिका 13 मार्च को फांसी पर लटक गई थी, जिनकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Teacher dies during treatment
इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत

By

Published : Mar 17, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 6:40 PM IST

जबलपुर। बिहार के मुजफ्फपुर की रहने वाली एक शिक्षिका की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज मौत हो गई. शिक्षिका के पति डॉ. अभिषेक राय मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं और वो भी बिहार के रहने वाले हैं. दोनों का विवाह 2017 में हुआ था. पेशे से स्कूल में शिक्षिका रोजी 7 मार्च को अपने पति के पास जबलपुर आई थी.

इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत

जानकारी के मुताबिक डॉ. अभिषेक ने अपनी पढ़ाई के दौरान 25 लाख का एजुकेशन लोन लिया था, जो बढ़कर आज 45 लाख पहुंच गया है. अपना लोन चुकाने के लिए डॉ. अभिषेक लगातार रोजी से पैसे की मांग कर रहा था. हाल ही में रोजी ने तीन लाख रुपए अभिषेक के खाते में ट्रांसफर भी किए थे.

रोजी के परिजनों का ये आरोप है कि डॉ. अभिषेक किसी लड़की से फोन पर लगातार बात भी करते थे, जिस पर रोजी ने आपत्ति उठाई थी. 13 मार्च को इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद रोजी फांसी पर झूल गई. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details