मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा से जबलपुर पहुंचे छात्र, परिजनों ने ली राहत की सांस

कोरोना संक्रमण के चलते दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को घर लाने का सरकार प्रयास कर रही है. इसी के चलते गुरुवार को जबलपुर के छात्रों को कोटा से लेकर बस गुरुवार शाम को शहर पहुंची.

कोटा से जबलपुर पहुंचे छात्र

By

Published : Apr 23, 2020, 10:08 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते कई राज्यों में जिले के छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं. जिसके चलते छात्र छात्राओं के परिजनों द्वारा लगातार शासन से मदद की गुहार लगाई जा रही थी. जिसके बाद आखिरकार राज्य सरकार ने छात्रों की सुध ली और परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को वापस मध्यप्रदेश लेकर आए.

कोटा से लाए गए 79 छात्र

सरकार के निर्देश पर छात्रों को लेने कोटा गई चार बसें जबलपुर आ गई हैं. इन बसों में करीब 79 छात्र-छात्राएं वापस लौटकर जबलपुर आए हैं. ये सभी छात्र कोटा में अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ाई कर रहे थे. शहर के आईएसबीटी में आए इन छात्रों का पहले मेडिकल परीक्षण किया गया और फिर इन्हें परिजनों के पास जाने की अनुमति दी गई. जबलपुर आरटीओ संतोष पाल ने बताया कि दूसरे राज्यों में पढ़ रहे प्रदेश के छात्रों को लाने के लिए प्रदेश से 148 बसें भेजी गई थी, जो कि गुरुवार को जबलपुर पहुंची. वहीं छात्रों के परिजनों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तहर हमारे बच्चों को कोटा से लाया गया है, उसी तरह से अन्य शहरों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी लाया जाए.

बरगी में रहने वाली छात्रा बयां किए हालात

बरगी नगर में रहने वाली छात्रा प्रांजल ने बताया कि वह कोटा के बैजनाथ नगर में रहती थी और वहीं पर रहकर पढ़ाई कर रही थी. लॉकडाउन में बीते कई दिनों से वह फंसी थी. हालांकि, प्रांजल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जरूरतों की सभी चीजें रखी थी, जिसके चलते उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई. कल दोपहर को उनकी बस कोटा से चली थी जो कि गुरुवार की शाम जबलपुर पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details