जबलपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर 3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के 'बल्लाकांड' पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. मामले में पीएम मोदी की नाराजगी के बाद राकेश सिंह ने पार्टी का रुख साफ किया है.
'बल्लाकांड' पर प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'पार्टी आकाश के मामले में जल्द लेगी फैसला' - mp newsw
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने 'बल्लाकांड' पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी आगे बढ़कर आकाश के मामले पर निर्णय लेगी.
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इशारों-इशारों में कहा कि समाज जिन चीजों को स्वीकार नहीं करता, उसे भारतीय जनता पार्टी भी पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी की अपनी कार्य पद्धति है, जिस पर पार्टी आगे बढ़कर आकाश के मामले पर निर्णय लेगी.
वहीं राकेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने बजट से जनता को राहत दी है और अब उन्हें उम्मीद है कि कमलनाथ सरकार भी अच्छा बजट लाकर जनता को राहत देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से प्रदेश की जनता को कोई बड़ी उम्मीद नहीं है, क्योंकि कांग्रेस अपने वचनपत्र के वादे अब तक नहीं निभा पाई है.