जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पाटन की जनता को अत्याधुनिक एंबुलेंस की सौगात दी है. यह एंबुलेंस हाईटेक सामानों से लैस की गई है. मंगलवार को पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर पाटन विधानसभा के लिए रवाना किया. अब पाटन-मझौली के ग्रामीणों को इलाज के लिए शहर आने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि स्थानीय विधायक अजय विश्नोई ने कोरोना काल के समय दो एंबुलेंस पाटन-मझौली की जनता को दी है. इस एंबुलेंस में खासियत यह है कि इसमें एक साथ दो मरीजों को शिफ्ट किया जा सकता है. इसके अलावा एंबुलेंस में ऑक्सीजन-सक्सन सहित कई और खूबियां भी हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के भीतर ही डॉक्टर मरीजों का इलाज कर सकते हैं.
कोरोना से जिंदगी की जंग हारी मां और दो बेटियां
भाजपा कार्यकर्ता करेंगे एंबुलेंस का संचालन