जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार बीते दो दिनों में बढ़ गई है, ताजा हालात में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 496 पर पहुंच गया है, अभी जिले में कुल 100 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है.
जबलपुर में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, दो दिनों में पचास से ज्यादा मरीजों की पुष्टि
जबलपुर जिले में पिछले दो दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है. 50 से ज्यादा नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में डराने वाली बात तो ये है कि, 15 फीसदी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं ट्रेस हो पा रही है.
कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि, शहर में कोरोना अभियान चलाया जा रहा है. हर परिवार की जानकारी ली जा रही है. लेकिन कलेक्टर का ये बयान डराने वाला है कि, जबलपुर में अभी भी 15 फीसदी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनकी हिस्ट्री नहीं मिल रही है. यदि कोरोना पॉजिटिव शख्स की हिस्ट्री नहीं मिलती है, तो मामला ज्यादा खतरनाक होता है. ऐसे में मरीज को संक्रमण कहां से लगा इसका पता नहीं चल पाता है. आशंका रहती है कि, जिसने नए आदमी को वायरस से संक्रमित किया है, वो दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर रहा होगा.
जबलपुर में कोरोना वायरस की रफ्तार बीते दो दिनों में तेज हुई है. 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही नगर निगम के बड़े अधिकारी भी कोरोना वायरस प्रभावित हो गए हैं, कलेक्टर का कहना है कि, लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं, इसलिए वायरस का फैलाव हो रहा है. यदि वायरस लगातार फैलता रहा, तो एक बार फिर शहर लॉकडाउन में जा सकता है. फिलहाल केवल रविवार के दिन का लॉकडाउन रखा जा रहा है. लेकिन लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन 2 दिनों का लॉकडाउन लगा सकता है.