जबलपुर। जिले भर में अपराधों को लेकर जबलपुर पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी अमित सिंह ने समीक्षा बैठक ली जोकि तीन घंटे तक चली. बैठक में पैंडिंग केस की समीक्षा की गई. एसपी ने सभी टीआई से उनके क्षेत्रों में घटित अपराधों की स्थिति के बारे में सवाल-जवाब कर दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के एसडीओपी सीएसपी अधिकारियों से भी चर्चा की. बता दें कि बैठक में दूसरे अपराधों के साथ महिला संबंधी अपराध की भी समीक्षा की गई. साथ ही अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालो को चिन्हित करते हुए उनपर निष्पक्ष कार्रवाई के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी की समीक्षा बैठक, पेंडिंग पड़े मामलों पर तेजी लाने के निर्देश
जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिलेभर के पेंडिंग पड़े मामलों को लेकर समीक्षा की गई.
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने की बरसी को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करेगा. साथ ही दोनों सम्प्रदायों, शांति समिति और मोहल्ला समिति की बैठक प्रतिदिन ली जाएगी. बैठक में जो भी दिक्कतें आएंगी उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा.
बता दें कि बैठक में एसपी अमित सिंह के साथ एडिशनल एसपी शहर दक्षिण संजीव उईके, एडिशनल एसपी ग्रामीण रायसिंह नरवरिया, सीएसपी और सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.