जबलपुर। ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए पथराव के बाद जबलपुर में भी सिखों ने पाकिस्तान के हुक्मरानों के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला उनका पुतला फूंका, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले के खिलाफ सिखों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला - protest against the attack on Nankana Sahib
जबलपुर में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले का सिख समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाए.
जबलपुर में सिख समाज का प्रदर्शन
बीते दिनों ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए पथराव को लेकर सिख समाज आक्रोशित है, पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर विरोध जताते हुए सोमवार को सिख समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका.
सिख समाज के लोगों ने कहा कि ननकाना साहब दुनिया की एक पवित्र जगह है, सिख ही नहीं बल्कि दूसरे धर्मावलंबी भी ननकाना साहब को श्रद्धा की नजर से देखते हैं. ऐसे में इस पवित्र भूमि पर पथराव करना निंदनीय है.