जबलपुर। ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन अब चोरों के निशाने पर है. बीते एक साल में रेडियो स्टेशन में चोरों ने पांच चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. चोर यहां से काॅपर वायर की चोरी कर रहे हैं.
- ऑल इंडिया रेडियो का सिग्नल ट्रांसमिशन वायर चोरी
ताजा मामला 15 और 16 मार्च की दरमियानी रात का है. जब चोरों ने करमेता स्थित ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के अंदर घुसकर दो पोल के बीच में लगे सिग्नल ट्रांसमिशन वायर चोरी कर लिए, यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं.
- 210 मीटर कॉपर वायर चोरी
जानकारी के मुताबिक करीब 210 मीटर काॅपर वायर चोरी किया गया है. जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है. इससे पहले लाॅक डाउन के दौरान भी दो बार चोरी की वारदातें हुईं और लाॅक डाउन खुलने के बाद भी दो बार चोरी की वारदातें हुईं. हैरानी की बात यह है कि रेडियो स्टेशन से माढ़ोताल थाने की दूरी महज 400 मीटर है. लेकिन चोरों के हौसलों पर पुलिस का खौफ न के बराबर है.
- पहली बार आकाशवाणी का प्रसारण 13 घंटे तक रहा बंद