मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर में नकली फेवीक्विक बेचने वाला एक दुकानदार गिरफ्तार, कॉपीराइट का मामला

By

Published : Jun 6, 2023, 10:54 PM IST

जबलपुर पुलिस ने नकली फेवीक्विक बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. दुकानदार के पास से नकली फैविक्विक के करीब 405 पाउच जब्त किया गया है, यह कॉपीराइट का मामला है. दिल्ली से टीम आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

Jabalpur feviquick copyright case
जबलपुर में नकली फेवीक्विक का मामला

जबलपुर।ओमती पुलिस ने नकली फेवीक्विक बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. दुकानदार के पास से नकली फैविक्विक के करीब 405 पाउचों को जब्त किया है. कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली से आई टीम के बाद यह कार्रवाई हुई है. ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि "सेमिता लिंगल कंपनी में पदस्थ धर्मेंद्र नरबरिया ने पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी से शिकायत की. वह कंपनी सेमिता लिंगल सेक्टर 25 नोयडा एनसीआर में लीड जांच अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उसे व उसकी कंपनी सेमिता लीगल को पिडिलाइट इस्ट्रीट लिमिटेड कंपनी में नकली उत्पाद बेचने व बनाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के लिए अधिकृत किया गया है. "

फेविक्विक कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद: थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि "कंपनी को सूचना मिली थी कि जबलपुर में भरतीपुर इलाके में फेविक्विक कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिसके बाद टीम के द्वारा भरतीपुर इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जहां मां नर्मदा स्टोर्स दुकान में फेविक्विक कम्पनी के नाम से नकली उत्पाद बेचा जा रहा था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा ओमती थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. "

ये भी पढ़ें...

405 पीस फेविक्विक पाउच जब्त:ओमती पुलिस द्वारा मां नर्मदा स्टोर्स झूलेलाल मंदिर रोड पर दबिश दी गयी. दबिश के बाद दुकानदार को कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया. फेविक्विक कम्पनी के अधिकारी धर्मेंद्र नरबरिया की उपस्थिति में चेक करने पर फेविक्विक के 05 पैकिट मिले. प्रत्येक पैकेट में 81 पाउच. इस प्रकार 5 पैकेटों में कुल 405 पीस फेविक्विक पाउच को जब्त किया गया. बहरहाल पुलिस ने जांच लीड अधिकारी धर्मेंद्र नरबरिया की शिकायत पर फेवीक्विक के पाउचों में बैच कोड नहीं होने पर नकली बताया है. फेवीक्विक के पाउचों को जब्त करते हुये दुकान संचालक प्रदीप होतवानी के खिलाफ धारा 63, 65 कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details