मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर संचालक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित - बीजेपी नेता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

मेडिकल स्टोर संचालक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. मेडिकल स्टोर संचालक के आत्महत्या करने के बाद से सभी आरोपी फरार है.

मेडिकल स्टोर संचालक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित
मेडिकल स्टोर संचालक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित

By

Published : Oct 27, 2021, 9:24 PM IST

जबलपुर। मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट कर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोपी बीजेपी नेता सहित छह आरोपियों के खिलाफ जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है, इसके अलावा एसपी ने एक टीम गठित की है, जो कि फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

मेडिकल स्टोर संचालक ने की थी आत्महत्या

करीब 15 दिन पहले भाजपा नेता काके गूमर अपने कुछ साथियों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू की मस्ताना चौक स्थित शॉप पर पहुंचा था. इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक के साथ जमकर मारपीट की गई थी. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सौरव साहू ने इस घटना के बाद घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सौरभ साहू ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक सुसाइड वीडियो और सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें कि आरोपियों के द्वारा उसे प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया था.

विधायक अशोक रोहाणी के करीबी हैं आरोपी

भाजपा नेता काके गूमर के अलावा कुछ अन्य आरोपियों की भी फोटो स्थानीय कैंट विधायक अशोक रोहाणी के साथ में है, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इधर घटनाक्रम के इतने दिन भी जाने के बाद भी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिसके बाद अब एसपी ने सभी पर 5-5 हजार रु का इनाम घोषित कर दिया है.

मेडिकल संचालक आत्महत्या मामला: बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के खास लोगों पर लगे गंभीर आरोप

भाजपा नेता सहित ये लोग है फरार

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मेडिकल स्टोर संचालक सौरव साहू की आत्महत्या को लेकर धारा 306 के तहत जिन आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है. उनका नाम काके गूमर, उदीप रील, डॉक्टर तरनजीत सिंह गुजराल, तेजिंदर सिंह लांबा, ऋषि साहू और डॉक्टर ऋषिता साहू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details