जबलपुर। मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट कर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोपी बीजेपी नेता सहित छह आरोपियों के खिलाफ जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है, इसके अलावा एसपी ने एक टीम गठित की है, जो कि फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
मेडिकल स्टोर संचालक ने की थी आत्महत्या
करीब 15 दिन पहले भाजपा नेता काके गूमर अपने कुछ साथियों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू की मस्ताना चौक स्थित शॉप पर पहुंचा था. इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक के साथ जमकर मारपीट की गई थी. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सौरव साहू ने इस घटना के बाद घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सौरभ साहू ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक सुसाइड वीडियो और सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें कि आरोपियों के द्वारा उसे प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया था.
विधायक अशोक रोहाणी के करीबी हैं आरोपी