मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

President & PM Visit MP: जबलपुर में VIP मूवमेंट, 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तो 5 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे संस्कारधानी - 5 अक्टूबर को जबलपुर आएंगे पीएम मोदी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जबलपुर आएंगे.

Draupadi Murmu and PM Modi
द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 10:57 PM IST

जबलपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे आने वाले हैं. आने वाले 15 दिनों में भारत की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर जिले में आएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं. तो वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 सितंबर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर आ सकते हैं.

राष्ट्रपति का संभावित कार्यक्रम:जबलपुर में 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की संभावना है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जबलपुर में नए हाईकोर्ट के भवन की आधारशिला रखेंगी. इसके साथ ही में ट्रिपल आईटी डीएम में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

5 अक्टूबर को आ सकते हैं प्रधानमंत्री: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रानी दुर्गावती के नाम पर बनने वाले 100 करोड़ के स्मारक के भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अक्टूबर के लिए प्रस्तावित किया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस कार्यक्रम का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जबलपुर के मदन महल पहाड़ियों पर यह स्मारक बनाया जा रहा है. रानी दुर्गावती के जन्म के 499 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए आदिवासियों को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की है.

22 सितंबर को मुख्यमंत्री का दौरा:इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. जन आशीर्वाद यात्रा जबलपुर के पश्चिम और कैंट विधानसभा में रहेगी. मुख्यमंत्री के आगमन की पूरी तैयारी जबलपुर नगर निगम के निगम आयुक्त कर रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे और कुछ का लोकार्पण करेंगे.

यहां पढ़ें...

राजनीतिक है सीएम और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम: राष्ट्रपति का कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है, बल्कि वह जबलपुर के मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की नई इमारत की आधारशिला रखने के लिए जबलपुर आ रही हैं. दरअसल जबलपुर हाईकोर्ट की इमारत काफी पुरानी है. जिससे नई अत्याधुनिक इमारत की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसके लिए जिला अदालत की जगह को खाली करवाया गया है. जिला अदालत की इमारत को तोड़ दिया गया है. इसकी जगह अब नया हाई कोर्ट बनाया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम न केवल जबलपुर के लिए बल्कि गौड़ समाज को भारतीय जनता पार्टी के प्रति आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के कार्यक्रमों का मिनट तो मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन इन दोनों का जबलपुर आना तय बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details