मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफियाओं से रिश्वत लेने के आरोप में आरक्षक निलंबित, SDOP के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

पिछले दिनों घूस लेते एसडीओपी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है, जबकि एसडीओपी के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.

रेत माफियाओं से रिश्वत लेने के आरोप में आरक्षक निलंबित

By

Published : Aug 25, 2019, 6:24 PM IST

जबलपुर। पाटन के एसडीओपी एसएन पाठक का रेत माफियाओं से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने पैसा देने वाले आरक्षक देवेन्द्र जाट को निलंबित कर दिया है, जबकि पैसे लेने वाले एसडीओपी के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की है.

रेत माफियाओं से रिश्वत लेने के आरोप में आरक्षक निलंबित
पिछले दिनों पाटन एसडीओपी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह घूस का पैसा गिनते हुए नजर आ रहे थे. उस वीडियो में जो शख्स पैसा देते हुए दिखाई दे रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि शहपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक देवेंद्र जाट हैं, जबकि साथ बैठा एक अन्य युवक रेत कारोबारी है.एसपी अमित सिंह ने बताया कि एसडीओपी के खिलाफ अवैध रेत परिवहन को संरक्षण देने की शिकायतें पहले से मिल रही थी. जिसके बाद उन्हें सात अगस्त को पत्र लिखकर इस संबंध में जबाब मांगा गया था, लेकिन गोलमोल जवाब देने पर एसपी ने 22 अगस्त को दुबारा नाराजगी जाहिर की थी. इसके बावजूद एसडीओपी ने अवैध कमाई को बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि पाठक का ट्रांसफर भी किया जा चुका है, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे लेकर वह अपने पद पर जमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details