जबलपुर।पुलिस ने एक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले एक मनचले को गिरफ्तार किया है, आरोपी पीड़िता को पिछले तीन महीने से परेशान कर रहा था. पुलिस की कोडरेड टीम ने योजना बनाकर आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर थाना लार्डगंज को सौंप दिया है.
कोडरेड टीम के हत्थे चढ़ा मनचला, तीन महीने से लड़की को कर रहा था परेशान - अजय बधवानी
पुलिस की कोडरेड टीम ने एक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस की समझाइश देने के बाद भी पीड़िता को लगातार परेशान कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय बाधवानी लड़की को पिछले तीन महीने से परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत लड़की ने महिला थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने मनचले की काउंसलिंग कर समझाइश दी थी. जिसमें उसने दोबारा गलती नहीं दोहराने का वादा किया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
आलम ये था कि आरोपी लड़की का पीछा करता था, उसके घर में गाली-गलौज और मारपीट करता था, उसकी छोटी बहन से अभद्रता, जिस कंपनी में वो काम करती है, वहां जाकर लड़की को नौकरी से निकालने की धमकी और उसके ऊपर गलत लांछन लगाने जैसी घिनौनी हरकतें करने लगा. जिसके बाद लड़की की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.