जबलपुर।कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया चांदनी चौक में रहने वाले करीब 2 दर्जन परिवारों को रांझी स्थित आदिवासी छात्रावास में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है.
कंटेनमेंट जोन के परिवारों को किया जाएगा शिफ्ट, टूटेगी कोरोना की चैन
जबलपुर के कंटेनमेंट एरिया चांदनी चौक में रहने वाले परिवारों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग रांझी स्थित ज्ञानोदय छात्रावास में शिफ्ट कर रहा है. इससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है.
संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी के निर्देश पर चांदनी चौक में रहने वाले परिवारों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे कि कोरोना वायरस की चेन टूट सके. प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए चांदनी चौक में रहने वाले हर चौथे परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. शुरुआती दौर में चांदनी चौक से करीब दो दर्जन परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में चांदनी चौक में रहने वाले परिवारों को कुछ समय के लिए रखा जाएगा जिससे कि कोरोना की चेन टूटेगी और जिले में हालात सामान्य होंगे.
जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं. खासतौर पर उन इलाकों में जिन्हें की कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और जहां से अभी भी करोना संक्रमण के केस रोजाना सामने आ रहे हैं. शहर का चांदनी चौक भी एक ऐसा कंटेनमेंट जोन बन गया है जहां की पॉजिटिव केसों की संख्या आ रही है. ऐसे में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है और कंटेनमेंट जोन के परिवारों को शिफ्ट करने का फैसला किया है.