मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुरः रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद,कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश - video goes viral

जबलपुर की शहपुरा तहसील में पटवारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया. जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 30, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 7:59 PM IST

जबलपुर। राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी किस तरह से किसानों को परेशान करते हैं, इसका वीडियो आज सामने आया है.मामला जबलपुर की शहपुरा तहसील का है. जहां एक पटवारी कुछ कागजातों के एवज में किसान से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एसडीएम को जांच हेतु निर्देश दिए हैं.

रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद

दरअसल शहपुरा तहसील में पदस्थ पटवारी रामकिशोर त्यागी ने कथित तौर पर पिपरिया कला गांव निवासी मलखान सिंह से कुछ कागजातों की कॉपी निकलवाने के लिए एक हजार रुपए की मांग की थी.बाद में ये सौदा दो सौ रुपए में हुआ.मलखान सिंह जब पटवारी को रिश्वत दे रहा था, तभी किसी ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसडीएम शहपुरा को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर का कहना है कि इस पूरे वीडियो की विधिवत रूप से जांच करवाई जाएगी और जांच में अगर पटवारी रामकिशोर दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details