मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपस में भिड़े एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

आपस में भिड़े एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता

By

Published : Aug 3, 2019, 9:37 PM IST

जबलपुर के साइंस कॉलेज में मामूली बात को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ मामला पुलिस को संभालना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आपस में भिड़े एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता
जबलपुर। साइंस कॉलेज में शिक्षक के साथ छात्र का मामूली रूप से हुआ इतना बढ़ गया कि दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. सिविल लाइन थाना पुलिस के सामने ही एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच जमकर लात घुसे चले. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनकर जांच शुरू कर दी है.साइंस कॉलेज में बीएड के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन था. शाम चार बजे के पहले रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य था, जिसे लेकर एक छात्र डॉक्टर आरपी चंदेल के पास पहुंचा और रजिस्ट्रेशन की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद छात्र के पक्ष में एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र पहुंच गए, जहां शिक्षक चंदेल से बहस हो गई.शिक्षक के साथ हुए विवाद की सूचना जैसे ही अखिल विद्यार्थी परिषद को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए और दोनों संगठन आपस में भिड़ गए. मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details