मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Road Accident: जबलपुर में हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 2 घायल - जबलपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर 2 की मौत

जबलपुर में एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक हाइवा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 की मौत हो गई.

truck collided with bike in jabalpur
जबलपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर 2 की मौत

By

Published : Jun 23, 2023, 11:07 PM IST

जबलपुर।कटनी नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 1 बाइक पर सवार 2 सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं एक 9 साल के बालक सहित महिला गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर में सड़क हादसा:खितौला थाना प्रभारी जगोतीन मरकाम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "कटनी जिले के ढीमरखेड़ा स्थित खंदवारा गांव के रहने वाले रणधीर सिंह और उनका भतीजा जितेन्द्र सिंह ठाकुर अपनी बहू अनीता बाई और भतीजा शुभम सिंह ठाकुर के साथ इलाज कराने के लिए सिहोरा के एक निजी अस्पताल आया था. अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह अपनी बाइक से वापस घर जा रहा था. लेकिन जैसे ही घुघरा के आगे जंगल के पास वे पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार रेत से भरा हाईवा ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मारते हुए चारों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें ये खबरें...

2 लोगों को किया मृत घोषित: घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में लोगों की मदद से सभी घायलों को शासकीय अस्पताल सिहोरा लाया गया, जहां से अनीता बाई और 9 साल के शुभम सिंह को जबलपुर रेफर किया गया. वहीं भाई रणधीर सिंह और भतीजा जितेन्द्र सिंह को डॉक्टर ने चेकअप के दौरान मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने रणधीर सिंह और जितेंद्र सिंह का पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी हाईवे चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details