मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP High Court असिस्टेंट ग्रेड व स्टेनोग्राफर एग्जाम का मामला पहुंचा SC, HC को नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय को नोटिस जारी किया है. मामला असिस्टेंट ग्रेड व स्टेनोग्राफर के एग्जाम में आरक्षण से संबंधित है. इस मामले में याचिका में कहा गया है कि भर्ती में आरक्षण को लेकर गलत निर्णय लिया गया है.

stenographer exam reached Supreme Court
स्टेनोग्राफर एग्जाम का मामला पहुंचा SC

By

Published : Jan 30, 2023, 7:12 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड व शीघ्र लेखकों के 1255 पदों पर लागू शत-प्रतिशत कम्युनल आरक्षण लागू नहीं किए जाने को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है. याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस अजय रस्तोगी तथा जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. याचिका पर अगली सुनवाई 6 फरवरी को निर्धारित की गई है. याचिकाकर्ता पुष्पेन्द्र पटैल की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में दायर एसएलपी में कहा गया है कि 30 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा जारी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में 100 प्रतिशत कम्युनल आरक्षण लागू किया गया है.

अनारक्षित वर्ग में चयन न होने पर विवाद :आरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में चयनित नहीं किया गया है. जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट की युगलपीठ ने सुनवाई के बाद 3 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था. युगलपीठ द्वारा 2 जनवरी को उक्त याचिका खारिज कर दी गयी थी. युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि विज्ञापन में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में किया है. स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन अभियार्थियों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए किया गया था. इसलिए उसमें आरक्षण लागू नहीं होता है.

युगलपीठ ने भर्ती प्रक्रिया को सही बताया :युगलपीठ ने हाईकोर्ट की प्रक्रिया को सही करार देते हुए अपने आदेश में कहा है कि चयन प्रक्रिया में आरक्षण व्यवस्था लागू होती है. याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने उक्त भर्ती प्रक्रिया में असंवैधनिक रूप से आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 4 (4) के विरुद्ध रिजल्ट बनाया गया है, जो संविधान के अनुछेद 14 एवम 16 का खुला उल्लंघन है. जो सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच द्वारा इंद्रा शाहनी बनाम भारत संघ के प्रकरण में 1992 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अनारक्षित वर्ग में सिर्फ मेरिटोरियस चाहे किसी भी वर्ग के हों, को ही स्थान चयनित किया जाएगा.

Bhopal ADRM पर महिला ने लगाया था रेप का झूठा केस, HC ने दिया FIR रद्द करने का आदेश

याचिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला :इसके साथ ही उक्त प्रक्रिया परीक्षा के प्रत्येक चरण में लागू की जाएगी. मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय द्वारा भी 7 अप्रैल 2022 को पीएससी परीक्षा से संबंधित प्रकरणो में स्पष्ट रूप से व्यवस्था दी गई है कि अनारक्षित वर्ग का जन्म ही मेरिटोरियस अभ्यार्थियों से ही होता है, जोकि सुप्रीम कोर्ट के न्यायदृष्टांत इंद्रा शाहनी बनाम भरतसंघ, सौरभ यादव वनाम उत्तरप्रदेश राज्य, राजेश कुमार डारिया में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसलों का उल्लंघन है. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने पैरवी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details