जबलपुर।विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं. जबलपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम भी शामिल हुए. मध्य प्रदेश का महाकौशल इलाका गोंडवाना कहलाता है. यहां पर गोंड जनजाति के लोग बहुतायत में पाए जाते हैं. भाषा के आधार पर देखा जाए तो ये लोग गोंडी बोलते हैं. एक अनुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में गोंड जनजाति की आबादी 50 लाख है. यह मध्य प्रदेश की आबादी का 7% हिस्सा है.
इन जिलों में गोंड जनजाति का असर :मूल रूप से गोंड जनजाति के लोग जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, कटनी, होशंगाबाद, बैतूल और बालाघाट जिले में रहते हैं. 1991 में गोंड जनजाति के नेता हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की स्थापना हुई थी. 2003 तक आते-आते पार्टी मजबूत स्थिति में आ गई. उस दौरान विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 3 विधायक चुनकर आए थे. लेकिन इसके बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में दरार पड़ गई और धीरे-धीरे पार्टी कमजोर हो गई. 2018 के चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मात्र 1% वोट ही मिला था.