मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर पहुंचे MP-CG मुख्य आयकर आयुक्त, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि इमानदारी से कर जमा करने वालों को आयकर अधिकारियों से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो टैक्स चोरी करते हैं उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी भी रहेगी.

MP-CG मुख्य आयकर आयुक्त

By

Published : May 7, 2019, 9:43 PM IST

Updated : May 7, 2019, 10:17 PM IST

जबलपुर| मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने 7,06,334 नए करदाताओं को जोड़ा है. वहीं 2018-19 में 23,334 करोड़ रुपए कर की वसूली की गई है. जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि इमानदारी से कर जमा करने वालों को आयकर अधिकारियों से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो टैक्स चोरी करते हैं उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी भी रहेगी.

MP-CG मुख्य आयकर आयुक्त

आयकर आयुक्त ने जबलपुर से आयकर दाता विस्तार योजना एवं आयकर संग्रहण योजना की शुरुआत की, जिससे कि अधिक से अधिक करदाताओं को जोड़ा जा सके और सरकार को टैक्स मिल सके. आयकर आयुक्त ने बताया कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में करीब 25,465 करोड़ रुपए टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया था लेकिन साउदर्न कोलफील्ड लिमिटेड और नॉर्दन कोल फील्ड् लिमिटेड द्वारा कम टैक्स जमा किया गया जिससे लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया.

मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 42% अधिक रिफंड जारी हुआ है. आयकर आयुक्त ने अपने तमाम अधिकारियों को कुछ मूल मंत्र भी दिए हैं साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इन्हीं मूल मंत्रों पर उनके विभाग के अधिकारी काम करें.

Last Updated : May 7, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details