जबलपुर। जिले की बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव ने आज अनोखा प्रदर्शन किया. विधायक संजय यादव का आरोप है कि नर्मदा नदी में जबलपुर शहर में कई नाले मिल रहे हैं. कई सालों के विरोध के बाद भी नर्मदा नदी में मिलने वाले नालों को रोका नहीं गया है और ना ही इनके पानी को फिल्टर किया जा रहा है. इसे के विरोध में विधायक संजय यादव खुद नाव पर बैठकर खंदारी नाले के मुहाने तक पहुंचे और जहां ये नाला नर्मदा नदी में मिल रहा है वहां जाकर प्रदर्शन किया और जल सत्याग्रह किया.
अधिकारी नहीं मानते मुख्यमंत्री की बात
विधायक संजय यादव का आरोप है कि मुख्यमंत्री कई बार जबलपुर नगर निगम को इस बात का आदेश दे चुके हैं कि नदी में मिलने वाले नालों के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएं, लेकिन नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता और अब तक जबलपुर में बड़े नालों पर एक भी ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनाया गया है. ऐसे में संजय यादव ने खंदारी नाले पर जाकर प्रदर्शन किया और इसके अलावा इसकी गहराई और गंदगी का मुआयना किया.
हाईकोर्ट दे चुका है पहले ही आदेश
नर्मदा नदी में मिलने वाले नालों को रोकने के लिए और इनके पानी को साफ करने के लिए पहले ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट एक जनहित याचिका पर आदेश दे चुका है कि अमरकंटक से लेकर खंभात की खाड़ी तक जितने भी नाले नर्मदा में मिल रहे हैं, उनके पानी को साफ किया जाए, उसके बाद ही इन्हें नर्मदा नदी में मिलने दिया जाए. राज्य सरकार ने इसकी विस्तृत योजना भी बनाई है, लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है और अब तक जबलपुर शहर में नाले पर कोई ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनाया गया है.