जबलपुर। कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान तीन दिन के अंदर नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
विधायक अशोक रोहाणी ने कमिश्नर को दी चेतावनी, नहीं हुआ काम तो करेंगे उग्र आंदोलन
विधायक अशोक रोहाणी ने कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला को क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
विधायक ने दी कमिश्नर को चेतावनी
विधायक का कहना है कि कैंट विधानसभा में भीषण जलसंकट है. न तो डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन ठीक से हो रहा है और न ही स्ट्रीट लाइट लगी है. उन्होंने कहा कि इस बारे में वे प्रशासन को पहले भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक इस बारे में कुछ नहीं किया गया है.
इन्हीं समस्याओं को लेकर विधायक आधा दर्जन पार्षदों के साथ कमिश्नर से मिलने पहुंचे. सभी समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक अशोक रोहाणी ने प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है.