जबलपुर। पिछले साल आज ही के दिन पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवानों ने अपनी जान गंवाई थी. इनमें से एक शहीद जबलपुर के रहने वाले अश्विनी काछी भी थे. वे सीहोरा तहसील के खुड़ावल गांव के रहने वाले थे. जब उनकी शहादत की खबर आई, तो उनके घर पर नेताओं का तांता लग गया था. सरकार ने भी वादों की झड़ी लगा दी थी, लेकिन अब शहीद के परिजनों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
अश्विनी काछी के परिवार ने सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया है. उनके परिजनों का आरोप है कि पुलवामा हमले को एक साल हो गए हैं, पर अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि आखिर इस हमले के पीछे किसकी साजिश थी. उनका कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं था, बल्कि अपनों की ही साजिश थी. जिसके चलते अब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है.