मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी को लेकर हुआ विवाद, पार्षद को करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना - Lala Lajpat Rai Ward controversy over water in jabalpur

पार्षद डीपी कुमरे को सूचना मिली कि इंदिरा आवास कॉलोनी में राइजिंग लाइन से पाइप जोड़ कर कनेक्शन किया जा रहा है, जिसे देखने जब वह मौके पर पहुंचे तो वार्ड वासियों का गुस्सा उन्हें झेलना पड़ा.

लाला लाजपत राय वार्ड में पानी को लेकर हुआ हंगामा

By

Published : Jun 10, 2019, 3:35 PM IST

जबलपुर। परिसीमन के बाद नगर निगम में शामिल हुए नए वार्ड 4 साल बाद भी मूलभूत समस्याओं के लिए तरस रहे हैं. पानी, मकान और सफाई टैक्स देने के बाद भी नए वार्डों में समस्या जस की तस बनी हुई है. कई नए वार्डों में तो विवाद की स्थिति बन रही है.

लाला लाजपत राय वार्ड में पानी को लेकर हुआ हंगामा

ताजा मामला परिसीमन के बाद नए वार्ड में शामिल हुए लाला लाजपत राय का है. यहां पानी की समस्या को लेकर वार्डवासियों ने पार्षद को घेर लिया.पानी को लेकर पार्षद और लोगों के बीच विवाद लाला लाजपत राय वार्ड में रहने वाले बाशिंदों का आरोप है कि समय पर टैक्स देने के बाद भी पिछले 4 सालों से पानी को लेकर परेशान होना पड़ रहा है.

वहीं पार्षद डीपी कुमरे को सूचना मिली कि इंदिरा आवास कॉलोनी में राइजिंग लाइन से पाइप जोड़ कर कनेक्शन किया जा रहा है, जिसे देखने जब वह मौके पर पहुंचे तो वार्ड वासियों का गुस्सा उन्हें झेलना पड़ा.

बता दें कि पार्षद जहां राइजिंग लाइन में हो रहे कनेक्शन का विरोध कर रहे थे, तो वहीं इंदिरा आवास कॉलोनी के लोग कनेक्शन के लिए खड़े थे. पार्षद और लोगों का विवाद होता देख रांझी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी और पार्षद रुपए लेकर अवैध कनेक्शन करवा रहे हैं, जिसके चलते लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है.

नगर निगम के उपयंत्री पर उठाए सवाल
इधर विवाद को लेकर बीजेपी पार्षद डीपी कुमरे ने नगर निगम के उपयंत्री राजेंद्र पटेल पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह ऑफिस में बैठकर ही नलों के कनेक्शन के अनुमति जारी कर देते हैं. फिलहाल पार्षद ने उपयंत्री अरविंद पटेल और कार्यपालन यंत्री पुरुषोत्तम तिवारी की शिकायत महापौर, विधायक और कमिश्नर से करने की बात कही है.

बता दें कि नगर निगम में पदस्थ कार्यपालन यंत्री पुरुषोत्तम तिवारी वही अधिकारी हैं, जिसे लेकर भरे सदन में महापौर स्वाति गोडबोले ने कहा था कि यह अधिकारी जब मेरी बातें नहीं सुनते हैं, तो फिर पार्षदों की बात ही अलग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details