जबलपुर।बांद्रा से बनारस जा रही थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 55 वर्षीय शख्स की इटारसी जबलपुर के बीच हुई मौत हो गई. मृतक का नाम गुलाम अहमद सिद्दीकी बताया गया है जो अपने परिवार के साथ मुंबई से बनारस जा रहे थे. उनके साथ में उनकी पत्नी और बच्ची भी सफर कर रही थी.
श्रमिक स्पेशल में हुई एक श्रमिक की मौत, जबलपुर में उतारा गया शव - बांद्रा से बनारस ट्रेन
बांद्रा से बनारस जा रही श्रमिक स्पेशल में गुलाम अहमद सिद्दीकी नाम के एक मजदूर की मौत हो गई. जबलपुर रेलवे पुलिस ने मृतक का शव जबलपुर में उतार लिया है. जहां अब मृतक की कोरोना की जांच भी की जाइगी.
गुलाम अहमद सिद्दीकी की मृत्यु किस वजह से हुई यह स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है इसलिए उनके शव को ट्रेन से उतार लिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह की वजह से सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा गया है. रेलवे पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा दिया है. जहां उनकी मृत्यु के कारण के साथ ही साथ कोरोना वायरस की भी जांच की जाएगी.
गुलाम अहमद अपने परिवार के साथ मुंबई से बांद्रा आ रहे थे. मौत का पता चलते ही शव को जबलपुर में उतार लिया गया. हालांकि परिवार मुंबई से आ रहा था इसलिए उनकी मृत्यु पर शक जाहिर किया जा रहा है. जिसके चलते सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है.