जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों को उनकी ही पार्टी गंभीरता से नहीं लेती है. उनके बयानों पर मैं क्या प्रतिक्रिया दूं.
राहुल गांधी को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है. यही कारण है कि पूरी कांग्रेस में अस्थिरता चल रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हर राज्य में कांग्रेस में अस्थिरता है. इसका कारण यह है कि उन्हें अपनी लीडर पर ही विश्वास नहीं है. अगर उन्हें लीडर पर विश्वास होता तो इस तरह की अस्थिरता नहीं होती. यही कारण है कि हर राज्य में कांग्रेस के अंदर खींचतान है.