मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर उनके नेताओं को ही भरोसा नहीं, इसलिए हर राज्य में कांग्रेस में अस्थिरता: कैलाश विजयवर्गीय - राहुल गांधी पर कांग्रेस के नेताओं को भरोसा नहीं

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने लीडर पर भरोसा नहीं है इसलिए हर राज्य में उनकी पार्टी के अंदर अस्थिरता चल रही है.

राहुल गांधी पर उनके नेताओं को ही भरोसा नहीं, इसलिए हर राज्य में कांग्रेस में अस्थिरता
राहुल गांधी पर उनके नेताओं को ही भरोसा नहीं, इसलिए हर राज्य में कांग्रेस में अस्थिरता

By

Published : Jul 18, 2021, 7:19 PM IST

जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों को उनकी ही पार्टी गंभीरता से नहीं लेती है. उनके बयानों पर मैं क्या प्रतिक्रिया दूं.

राहुल गांधी पर उनके नेताओं को ही भरोसा नहीं, इसलिए हर राज्य में कांग्रेस में अस्थिरता

राहुल गांधी को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है. यही कारण है कि पूरी कांग्रेस में अस्थिरता चल रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हर राज्य में कांग्रेस में अस्थिरता है. इसका कारण यह है कि उन्हें अपनी लीडर पर ही विश्वास नहीं है. अगर उन्हें लीडर पर विश्वास होता तो इस तरह की अस्थिरता नहीं होती. यही कारण है कि हर राज्य में कांग्रेस के अंदर खींचतान है.

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने जैसी स्थित लाने के लिए ममता सरकार है जिम्मेदार: कैलाश विजयवर्गीय

नगरीय निकाय चुनाव पर बोले विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश में मेयर के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने के सवाल पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे नहीं मालूम की ऐसी कोई निर्णय अभी हमारी सरकार ने लिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है. कांग्रेस ने आकर बदलाव किया था, अभी चुनाव नहीं है, हो सकता है चुनाव से पहले प्रदेश सरकार कोई निर्णय ले लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details